
Barish Poetry in Hindi- By Simar Arora
Adhuri Hasrate has a collection of Barish Poetry in Hindi, shayari on barish in hindi, romantic poem on barish, barish quotes in hindi, barish shayari 2 line, romantic barish shayari for girlfriend in hindi, barish shayari in hindi, barish par kavita in hindi, romantic poem on rain in hindi.
Barish Poetry in Hindi
By Simar Arora
Ye Barish By Simar Arora
कुछ यूँ घटा बन कर छाई ये बारिश
और इनमे मोति जैसी बारिश के बूंदे
ईन बूंदों मे इक सुहाना सा नशा
धरा जैसे ईन बूंदों की ही राह ताक रही हो
इस नशे मे डूबने को उतारू हो रही हो
अरसो से मुरझाई ये धरा
बूंदों के छूते ही चहकाई
आसमा के बादल इस मेल की गवाही देते है
वो भी खुश है शायद
तभी तो पानी बरसा अपनी परछाई धरा पे उतार देते है
धरा पे आने को आज परियां भी उछलाई है
जैसे धरा पे आज उन्हें जन्नत नजर आई है
सारे जहां की खुशियाँ मानो वहीं सिमट जाती है
जब जब धरा पे बारिश हो जाती है
बूंदों के रूप में उसकी रहमत बरस जाती है
ये मदमस्त हवाये
ईन हवाओं का संगीत
संगीत के ये सुर
ईन सुरों का जादू
इस जादू में ली हर इक साँस
जैसे मुझे मदहोश कर रहीं हो
ख़्वाबों मे इक घर बुन रहीं हो
सुर इतने गहरे की मानो
पत्ते भी झूम उठे हो
टहनियां भी अपनी ही ताल मे नाच रहीं हो
ये संगीत जैसे मेरे कानो में कुछ गुफ़्तगू कर रहा हो
कुछ अनकही सी कहानियां बुन रहा हो
बगिया मे आज फूल भी महकाए
मोरों ने भी पंख फैलाये
बूंदों के साथ जैसे जन्नत का धरा पे वास हो गया
प्यार भरे अंगना में कुछ शरमाए दिलों का मेल हो गया
मेरे बालों को सहलाती ये हवा
जैसे मुझे उड़ना सीखा रही हो
मेरे जिस्म को छूती ये बूंदे
जैसे मुझे तैर जाना बता रही हो
मेरे कानों तक पहुँचती ये बादलों की गड़गड़ाहट
जैसे मुझे निडर बना रहीं हो
“तू ही शेरनी है”
मुझे बार बार बता रहीं हो
अपनी ओर धकेलती ये हवा
जैसे मुझे चलना सीखा रही हो
बिजली की चमक जैसे आशा की
इक किरण दे रही हो
बादलों से घिरा ये नीला आसमा
जैसे मुझे कायनात के दर्शन करवा रहा हो
रुह तक पहुँच करती ये मिट्टी की खुशबू
जैसे सारी खुशियां मेरे अन्दर समाँ गयी हो
जैसे रहमत उस खुदा की आज बूंदों के साथ बरस गयी हो
कुछ टूटे तो कुछ अनजान दिलों का मेल करा गयी हो

Co-Author
Adhuri Hasrate
Hello everyone, My Name is Simar Arora. A girl who love to put her thoughts into words . love to write with Expressions
Follow me on Instagram Username : Poetry safar with Simar
Subscribe My You tube : Poetry safar with Simar
Leave a Reply