
Heart touching Love Poem in Hindi for Girlfriend
Adhuri Hasrate has a collection of heart touching love poem in Hindi for girlfriend.
Romantic poems in Hindi for Girlfriend : आसमाँ में सितारें यूँ सजाते रहिएगा
Assman Me Sitare Yun Sajate Rahiyega
आसमाँ में सितारें यूँ सजाते रहिएगा
माथें पर बिंदिया रोज लगाते रहिएगा
आपकी तबस्सुम दवा है कइयों खातिर
लब-ए-शीरीं पर हमेशा इसे लाते रहिएगा
जब हँसती हैं तो नूर बरसता है फ़जाओं में
हो वक़्त कैसा भी, यूँ ही मुस्कुराते रहिएगा
आब-ए-हैवाँ बरसता है जब बोलती हैं आप
शीरीं-जबाँ से हम मुर्दों को जिलाते रहिएगा
और भी कत्ल ना करें आपकी हसीं आँखे
सो ज़ुल्फों से इन्हें जरा छुपाते रहिएगा
इतराये कभी चाँद अपने इकलौते होने पर
तब खुद से उसे रु-बरु कराते रहिएगा
लोग जलते बहुत है हुस्नगरों से यहाँ
आँखों में काजल सदा लगाते रहिएगा
वस्ल मयस्सर न हुई हमें हकीकत में मग़र
ख़्वाबों में कभी-कभार आते रहिएगा
Romantic Love Poems in Hindi: Khushi Ka Apse Aisa Gahra Nata Rahe
खुशियों का आपसे ऐसा गहरा नाता रहे
खुशियों का आपसे ऐसा गहरा नाता रहे
यह चाँद सा चेहरा हमेशा मुस्कुराता रहे
आप हँसे तो मुरझाये फूल भी खिल उठे
आपकी आवाज कई नगमें बनाता रहे
आपकी आँखें है किसी झील जैसी
इसमें सपनें अनेकों झिलमिलाता रहे
रुख़ को रौशन करती है आपकी ये जुल्फें
अम्बर पर सितारों सा ये यूँही जगमगाता रहे
आपकी तबस्सुम की कायल है यह दुनिया
लब-ए-शीरीं इसे खुद पर सदा सजाता रहे
ये आँखों की काजल मानों चाँदनी रात हो
आपकी नज़रों से हर अँधेरा मिट जाता रहे
ऐसा कोई ख़्वाब न हो जो ना-मुकम्मल रहे
हो जो भी चाहत, ख़ुदा आपको दिलाता रहें
Short Love Poems for Her in Hindi: Teri Yado Ko…
तेरी यादों को दिल मे बिठाये, तुझे एक पैगाम लिखूंगा,
तू वाक़िफ़ हो सिर्फ मेरी दिल की बातों से, इस लिए इस पैगाम को गुमनाम लिखूंगा !
करवट बदलती है रातें मेरी, इनको मैं ज़रा आराम दूँ,
इसलिये इन्तज़ार में तेरे, एक नया शाम लिखूंगा !
करनी हो गर इज़हार अपने मोहब्बत की तुझसे,
तो ये चान्द-तारे नहीं, मैं अपनी जान लिखूंगा !
सलामत रहे सदा आँचल तुम्हारे जिश्मों पर,
ऐसा एक खत मैं अपने खुदा के नाम लिखूंगा !
ना खौफ मुझे इस समाज के बनाये नियमों का,
अपने प्यार का इज़हार मैं सरे-आम लिखूंगा !
ना हुए है, और ना होगी तू ज़ुदा मुझसे कभी,
ऐसी मिसाल मैं एक बार नहीं, हर बार लिखूंगा !!
Leave a Reply