
Adhuri Hasrate has a collection of Hindi Shayari 2 Line, awesome two line shayari in hindi, two line shayari collections hindi, two line shayari in hindi on life, 2 line shayari attitude, 2 line status in hindi, best two line shayari ever. Here is the list:
Hindi Shayari 2 Line
By Jayanti Lawatariya
वक़्त ने भी किए क्या हसीन सितम,
कदर नहीं जिसे हमारी, उसपे दिल हारे बैठे है हम !!
प्रेम व सुंदरता को रंग और रूप से तोलने वालो,
भूलना मत मेरे कान्हा को तो पूरा विश्व प्रेम करता है!!
अपनों की खुशी चाहने वालो,
तुम भी अपनों को आजमाये हुए हो ना !!
आसमान में तारो को गौर से वही देखा करते है,
जिनके क़रीबी ज़मीन पे खो गए हों !!
वक़्त और कदर दोनों में अनबन है,
तभी तो जहाँ वक़्त होता है वहांँ कदर नहीं !!
Raat Ki Gehrai – Hindi Shayari 2 Line
रात की गहराइयों में,
जस्बातों को बहते देखा है हमने!!
तन्हाइयों में भी तुझसे अब दूर हुए हम,
जब से मिले ये काग़ज और कलम !!
तेरी गलती को, नादानी समझ के,
चलो माफ़ किया,
तुझसे दूर हो कर अब,
खुद से भी इन्साफ़ किया !!
प्यार में तन्हाई मिली,
तन्हाई से ही प्यार हो गया !!
अपनों मे छुपे अनजान बहुत है
फिर भी उनपर गुमान बहुत है।

Co-Author
Adhuri Hasrate
Hi, I am Jayanti lawatariya, I am from nawapara rajim (cg). I am pursuing my bachelors of engineering degree from Chhatrapati Sivaji institute of technology, Durg, Chhattisgarh.
My hobbies are crafting, cooking, writing my own thoughts.
Follow me on Instagram : @jasbaati_parinda
Follow Adhuri Hasrate : @adhurihasrate
Unexpected 😍😍😍😍
Thanku
nice