
Love Poem in Hindi | Short Love Poems for Her and Him
Adhuri Hasrate has a collection of Love Poem in Hindi, Heart touching love poem in Hindi for girlfriend.
मेरे प्यारे Love Birds,जैसा कि हम सब को पता है कि प्यार का ना हमारे बीना, ना हमारे प्यार के बीना कोई अस्तित्व है। ठीक उसी प्रकार हम सब यह भी कह सकते हैं की हमारे प्यार से चोली-दामन का नाता है। चाहे हम कितना भी जोड़ लगा लें, प्यार हमें किसी न किसी रुप मे मिल ही जाता है।
चाहे वह प्यार हमें भाई-बहन के रुप मे मिले, माता-पिता के रुप मे मिले, संगी-साथियों के रुप मे मिले, दोस्त-यारों के रुप मे मिले या फिर सबसे खास प्रेमी-प्रेमिकाओं मे मिले। और हमारा पोस्ट उन्हीं खास प्रेम अर्थात प्रेमी-प्रेमिकाओं से ही जुड़ा हुआ है।हम सब नें कभी ना कभी और किसी न किसी मोड़ पर किसी खास को पसंद किया है । दोस्तों Love Poem in Hindi For wife एक ऐसा Topic है जिसे आप अपने Wife के साथ भी साझा कर सकते है।
आप सब को हमारे इस टॉपिक Love poem in hindi मे इन्हीं सब से जुड़ी कुछ रोचक कहानियाँ तथा कुछ कविताएँ पढ़ने को मिलेगी । हम आशा करते हैं कि हमारे इस पोस्ट के ज़रिये छोटे से प्रयास से आपको आपके महबूब को कुछ साझा(share) करने का मौका मिल जाये ।
और आपका प्यार सदा के लिए एक बन के रह जाये । ताकि किसी भी प्यार का अन्त हंसी-खुशी से हो । और वे अपनी सुखी जीवन को और भी खुशहाल बनाये । अगर ऐसा करने में हमारा थोड़ा भी Love Poem in Hindi योगदान रहा तो हम भाग्य के पात्र कहलायेंगे।
Love Poem in Hindi: Kuch Gahra Sa Likhna Tha

कुछ गहरा सा लिखना था,
इश्क से ज्यादा क्या लिखूँ ?
कुछ सदियों सा लिखना था,
तुम्हारी यादों से ज्यादा क्या लिखूँ ?
कुछ ठहरा सा लिखना था,
दर्द से ज्यादा क्या लिखूँ ?
कुछ अपना सा लिखना था,
तेरे सपनों से ज्यादा क्या लिखूँ ?
कुछ अहसास सा लिखना था,
तेरी मुस्कान से ज्यादा क्या लिखूँ ?
कुछ समन्दर सा लिखना था,
आँसू से ज्यादा क्या लिखूँ ?
कुछ खुबसूरती सा लिखना था,
आँखो से ज्यादा क्या लिखूँ ?
सुनो-
अब जिन्दगी लिखनी है,
तुमसे ज्यादा क्या लिखूँ !!
Also Read : 2 Line Love Shayari
Love Poems in Hindi for Boyfriend: Meri Saanso Me is Kadar

मेरी सांसों में इस कदर समाया ना कीजिये,
दिल-ए-नादान की बेताबी यूँ बढ़ाया ना कीजिये !
आपकी पायलों की आहट बेचैन कर देती है मुझे,
पहर-दो-पहर यूँ ज़ेहन में आया ना कीजिये !
लबों के नीचे काला तिल ही काफी है मेरी मदहोशी खातिर,
गिरा के ज़ुल्फ़ों के लट, ऐसे आशिक़ पर ज़ुल्म ढाया ना कीजिये !
निगाहें ये आपकी किसी कातिल से कम नहीं,
इन हसीं आँखों से मुझे रोज तड़पया ना कीजिये !
पता होते हुए भी कि तराशी खूबसूरती हो आप,
आकर आईने के सामने उसे शर्म दिलोया ना कीजिये !
ना बुझ पायी मेरी आँखों की प्यास आज तलक,
आकर ख्वाबों से आप इतनी जल्दी जाया ना कीजिये !
अरे कुछ तो गुरुर करें, ऐसी चांद सी रुख्सार का,
ऐवी हर बात मेरी मान जाया ना कीजिये !
Also Read : 2 Line Hindi Shayari
Poem on love in Hindi for girlfriend: Kuch Hasrate Aur Bhi Badh Jati Hai

कुछ हसरतें और भी बढ़ जाती है तुझे देखकर,
ज़िंदगी फिर जीने को मन करता है तुझे देखकर !
तेरे बगैर हम तो मायूस हो चले थे,
इक ख़्वाहिश फिर जगी तुझे देखकर !
समां धुँधला गया था समय के आगोश में,
फिर सब झिलमिल हो उठी तुझे देखकर !
खोकर भी पा लिया मैंने तेरी चाहत को,
वो सब मुनासिब हुआ तुझे देखकर !
यूँ तो रो देना आसान होता है,
नम आँखें भी मुस्काई तुझे देखकर !
हम तो किसी भी चीज के काबिल ना थे,
काबिल हो चले हम तुझे देखकर !
खामोश रहकर भी तुझे बोलना आता है,
मेरी आँखें बोल उठी तुझे देखकर !!
अब तो अच्छा लगता है हर मौसम,
फिर बेमौसम बरसात हुई तुझे देखकर !!
Short love poems for her in Hindi: Zindagi Ka Shringaar

ज़िंदगी का श्रृंगार भी तो है,
इश्क़ माना बुखार भी तो है !
वस्ल की वादियां हंसी है,
तो हिज्र एक पठार भी तो है !
कैसे कह दूँ होश में हूँ,
मुझ पे तेरा खुमार भी तो है !
तुझ से शिकवे हज़ार है,
तो रात दिन तुम्हारा इंतज़ार भी तो है !
Also Read: Sad Love Poem
Heart Touching Love Poems in Hindi: Jeeta Rha Mai

जीता रहा मै अपनी धुन मे,
दुनिया का कायदा नही देखा !
रिश्ता निभाया तो दिल से,
कभी फायदा नही देखा !
एक किताब की तरह हूँ मैं,
कितनी भी पुरानी हो जाए,
पर उसके अलफ़ाज़ नहीं बदलेंगे !
कभी याद आये तो,
पन्ने पलट कर देखना,
हम कल जैसे थे,आज वैसे है,
कल भी वैसे ही मिलेंगे !
प्रेम भरी कविता- देखो बुलाने लगे हैं

देखो बुलाने लगे हैं,
हो चली है रात,
तन्हाई भी आवाज लगाने लगे
ख़ामोश हैं लब और हम घबराने लगे
बढ़ रहा है अँधेरा,
यादें भी उनकी सताने लगे हैं,
लिख रहे हैं नाम उनका और मिटाने लगे हैं,
शायद सीख रहे हैं जीना,
यादों में भी सुकून पाने लगे हैं।
Best Love Poem in Hindi for girlfriend: Likhi Hai Ye Gazal

लिखी है ये ग़ज़ल सिर्फ़ तेरे लिए,
दीवाने बने भी तो सिर्फ़ तेरे लिए !
किसी को नहीं देखेंगी अब ये आँखें,
नज़रें तरसेंगी भी तो सिर्फ़ तेरे लिए !
हर साँस में याद करेंगे तुझे,
ये साँस निकलेगी भी तो सिर्फ़ तेरे लिए !
हर प्यार से प्यारे लगते हो तुम मुझे,
मैने प्यार सीखा भी तो सिर्फ़ तेरे लिए…!!
Short Love Poems for Her in Hindi: Ho Sakte The Tum

सुखे रेगिस्तान के मरुद्यान सी हो सकते थे तुम,
मनो जैसे तुम सुखद, मनोरम और थकाननाशक !
या फिर हो सकते थे स्वच्छ गंगा के समान,
पवित्र, शाश्वत और श्रद्धा से निपुण !
तुम हो सकते थे चिलचिलती गर्मियों में ठंडी हवाओं सी,
जैसे मधुर, सुहानी व मदस्तस्त !
या फिर तुम हो सकते थे किसी समंदर
के जल सी, खारा, अप्रिय और विनाशकारी !
लेकिन तुमने इन सबसे अलग,
चाँदनी रातों में किसी दोपहर का होना दूरस्थ किंतु चक्षुप्रिय !
तेज प्रकाश के आकर्षण को जब्त किया,
जिसे ना तो अनदेखा करना मेरे वश में था
और ना ही जिसे छूने मात्र जैसी मुझेमे वो ऊँचाई !
पल-दो-पल के मुलाकत मे हीं हम उन्हें जन्मों के लिए अपना दिल दे बैठते हैं । लाख चाहते हुए भी हम एक दुसरे से अलग नहीं हो पाते । प्यार करने वाले अक्सर अपने साथी के यादों मे ऐसे खो जाते हैं, मानों की दुनिया मे उनके सिवा कोई ना हो और ऐसा करना अच्छा भी लगता है क्योंकि अगर हम इस व्यस्त जीवन मे थोड़ा मुस्कुराते हैं तो वो बस उसी एक हसीन पल मे, जो हमने अपने सबसे अज़ीज़ और सबसे करीबी के साथ बिताया हो ।
Leave a Reply