Love Story in Hindi

love story in hindi

People love to read Love Story in Hindi. Adhuri Hasrate has a collection of Untold Love Story in Hindi. That’s why we are here to provide you some amazing Short Love Story in Hindi.

Love Story in Hindi

Kuch Kissa Sunata Hun

कुछ किस्सा सुनाता हूं जीवन के दोस्तों,
दिन भी खूब थे मेरे जवानी के दोस्तों,
होती थी रोज सुबह, दस बजे के बाद,
सोता था मैं रोज रात को दो बजे के बाद,
सोचता था मैं, कोई हसीना मुझे मिले,
पा कर के उसे मन में कई सुमन खीले,
थी आस सच्ची मैं नहीं रुका रहा,
ये बता बता के आईना भी थका रहा,
तो 21वां वसंत दर्द भारी दे गया,


चक्कर में था मैं जिसके उसे पटवारी ले गया,
आँखों से बहे धार थे पानी के दोस्तों,
कि दिन भी खूब थे जवानी के दोस्तों,
22वां लगा प्रयत्न फिर शुरू किए,
कुछ माँगी मैने मन्नतें कुछ लवगुरु किए,
अगर मिल गई कोई प्रसाद मैं भी चढ़ाऊंगा,
गिरिराज जी के परिक्रमा करने भी जाऊंगा,
इस आस में फड़कता रोज मेरा कांधा था,
ओझा से मैने ले के एक ताबिज बांधा था,


लगा 23वां वसंत जिससे प्यार जी,
किडनैप करके ले गए उसे थानेदार जी,
जलवे बहुत थे थानेदारनी के दोस्तों,
कि दिन भी खूब थे जवानी के दोस्तों,
24वें से मैने खुद को तैयार किया,


एक दिन जरुर होगा किसी को मुझसे प्यार,
ये सोच सोच कर मन में उमंगे बहुत बढ़ी,
दिल के गगन में आशा की पतंगे भी उड़ी,
सराबोर हुआ मैं इस ख्याल से,
लगा मिल जाएगा वरदान मुझे महाकाल से,
तो जीवन के बगीचे में धतूरा हुआ बड़ा,
चक्कर में जिसके था उसे सरपंच ले उड़ा,
अब वो सरपंच जी के घर की रानी है दोस्तों,
कि दिन भी खूब थे मेरे जवानी के दोस्तों,
कि एक थी मेरे क्लास में सुन्दर सी हसीना,


कर रखा था मुश्किल उसने मेरा जीना,
कई गुलफ़ाम उसकी याद में आहें भरते थे,
कि छुप-छुप के रोज बात करते थे,
सोचता था हर कोई रोमांस चलेगा,
रोमांस का हमें सुनहरा चांस मिलेगा,
तो सबके दिलों में प्यार का अरमान था जगा,
सब टाप पे ही रह गए मैं उसको भी न ले भगा,
अब तीनों घरों में मेरी निशानी है दोस्तों,
कि दिन भी खूब थे मेरे जवानी के दोस्तों,
अब जाता हूँ मैं उनके यहाँ चाय के लिए,


आवभगत करती मेरा फ्रूटजुस से,
पाला पड़ा है देखो ये किस खड़ूस से,
तो समान सजावट के सारे कूड़े हो गए,
कमबख़्त समय पूर्व तीनों बूढ़े हो गए,
अब तीनों घरों में जूतों में ही खीर बटती है,
तीनों के तीनों आज मेरा नाम रटती है,
दादी बनी है दो, एक नानी है दोस्तों,
और सबके सब मेरी दीवानी है दोस्तों,
पर मेरे दिल में मेरे घर की रानी है दोस्तों,
जो शेर पर सवार भवानी है दोस्तों,
कि दिन भी खूब थे मेरे जवानी के दोस्तों !!


Untold Love Story in Hindi – Wo Jo Ladki Hai Pyari Hai

वो जो लड़की हैं प्यारी हैं , बहुत प्यारी है;
पर क्या है न कि वो थोड़ी नखरे वारी हैं !

जो देख ले उसे एक बार,
फिर देखे उसे बार- बार क्योकिं
वो जो नारी हैं , बहुत ही प्यारी है !

मशहूर हैं वो अपनी अदाकारी से,
लेकिन मेरी कविता की वो कहानी है !

जब-जब उसकी सूरत नजर आती है,
मुझे उसकी नज़रें शायर बना जाती हैं !

वो जो लड़की हैं, प्यारी है बहुत प्यारी हैं
पर क्या है न कि वो थोडी नखरे वाली हैं !

मुझसे अपनी हर बात कहती है,
लेकिन मेरी बात नही सुनती हैं;
पर मेरा ख्याल रखने वाली हैं !

अपना कौन पराया कौन ?
खुद तो समझती है मुझे भी समझाती है,
मेरे लिए वो किसी से भी लड़ जाती हैं,
अपनो पे सब कुछ न्योछावर करने वाली हैं !

वो जो लड़की हैं प्यारी हैं बहुत प्यारी हैं,
पर क्या है न वो थोडी गुस्से वारी हैं !

क्या लिखूँ कितना लिखूँ ?
लिखने को अल्फ़ाज नहीं,
वो तो प्रेम की अमर कहानी है !

वो जो लड़की हैं प्यारी हैं बहुत प्यारी हैं ,
पर क्या है न थोडी नखरे वाली है !


Wo Jo Ladki Hai – Love Poem

वो जो लड़की हैं प्यारी हैं , बहुत प्यारी है;
पर क्या है न कि वो थोड़ी नखरे वारी हैं !

जो देख ले उसे एक बार ,
फिर देखे उसे बार- बार क्योकिं
वो जो नारी हैं , बहुत ही प्यारी है !

मशहूर हैं वो अपनी अदाकारी से,
लेकिन मेरी कविता की वो कहानी है !

जब-जब उसकी सूरत नजर आती है ,
मुझे उसकी नज़रें शायर बना जाती हैं !

वो जो लड़की हैं, प्यारी है बहुत प्यारी हैं
पर क्या है न कि वो थोडी नखरे वाली हैं !

मुझसे अपनी हर बात कहती है ,
लेकिन मेरी बात नही सुनती हैं ;
पर मेरा ख्याल रखने वाली हैं !

अपना कौन पराया कौन ?
खुद तो समझती है मुझे भी समझाती है ,
मेरे लिए वो किसी से भी लड़ जाती हैं,
अपनो पे सब कुछ न्योछावर करने वाली हैं !

वो जो लड़की हैं प्यारी हैं बहुत प्यारी हैं ,
पर क्या है न वो थोडी गुस्से वारी हैं !

क्या लिखूँ कितना लिखूँ ?
लिखने को अल्फ़ाज नहीं ,
वो तो प्रेम की अमर कहानी है !

वो जो लड़की हैं प्यारी हैं बहुत प्यारी हैं ,
पर क्या है न थोडी नखरे वाली है !

Read More :

Follow us on Instagram : @adhurihasrate

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*