
My Dear Friends. I hope you all are well. As we know how important motivational thoughts are. We are here to provide you some amazing Motivational Poem in Hindi. With our Hindi poems on life inspiration, you will get all Self-motivation.
Self Motivation Poem Hindi
ना तुम अपने आप को
गले लगा सकते हो, ना ही तुम,
अपने कंधे पर सर रखकर रो सकते हो।
एक दुसरे के लिए जीने का नाम ही है ज़िंदगी ।
इसिलिए वक़्त उन्हें दो जो तुम चाहते हो दिल से,
रिश्तें पैसों के मोहताज़ नहीं होते
क्योंकि कुछ रिश्तें मुनाफा नहीं देते,
पर जीवन अमीर जरूर बना देते हैं ।
Motivational Poem in Hindi: Pana Hai Manzil
पाना है जो मंजिल,
वो मुकाम अभी बाकी है !
आसमान को जो छू लूं,
वो उड़ान अभी बाकी है !
अभी तो लोगों ने सिर्फ,
सुना है मेरा नाम को !
अभी इस नाम की पहचान
बनाना बाकी है !
जिंदगी के कुछ पल में,
खुशियां मनाने आया हूँ !
छूटने से पहले ये सांस,
एक लम्बी छलांग लगाना बाकी है !
Leave a Reply