Poetry in Hindi For Teacher’s Day- By Kirti Goel

poetry-for-teachers-day

Poetry in Hindi For Teacher’s Day- By Kirti Goel

Shikshak Hume Sikhate Hain –
शिक्षक हमें सीखाते है By Kirti Goel


सच्ची मानवता की भावना शिक्षक हमें सीखते है ,
हर चुनौती को केसे लड़ना शिक्षक हमें बताते है ,
विद्या माता सरस्वती का है दूसरा रूप ये शिक्षक ;
सत्य की मूर्ति कहे तो वो भी है हमारे शिक्षक।।

शिक्षक का ही दिया हुआ जीवन का दान है,
शिक्षक की इज्जत करना अपने आप में ही एक शान है !
शिक्षक ईश्वर से बढ़कर है हर व्यक्ति यह बताता है ,
क्योंकि..
ईश्वर तक जाने का मार्ग भी तो शिक्षक हमें बताता है।।

जीवन की हर राह दिखाते है हमें शिक्षक ,
अंधेरे घरों में उजियाली का प्रकाश भी फैलाते है ये शिक्षक ,
कभी हमें ज़रा सी पीढ़ा क्या हो जाए !
दोस्त बनकर हंँसाते है हमें शिक्षक !!


और ..
कहीं हम गलत राह पर ना चलदे,
इन सबका ध्यान भी रखते है हमारे शिक्षक ।।

बंद हो जाते है जब सारे दरवाजे
नया रास्ता दिखाते है आप
सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं !
जीवन जीना सीखते है आप !!
खूब मजे लेलिजिए आज का दिन है आपके पास ।
क्योंकि…
शिक्षक दिवस का ये शुभ दिन है आज आपके नाम ।


Kirti Goel
Co-Author
Adhuri Hasrate

My name is Kirti Goel. I’m a student of Convent of Sacred Heart whose teachers not only help their kids grow but also make them capable of expressing themselves at their point . And I’m luckily one of them. I love to paint my book through the rainbow thoughts of my mind. My Hobbies include reading, acting, cooking and formost my passion is writing.

Follow her on Instagram : @Kirtigoel24


Read More Poetry

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*