
Sad Poetry in Hindi on Love | Heartbreaking Poems in hindi By Khushi Yadav
Adhuri Hasrate has a collection of sad poetry in hindi on love, heartbreaking poems in hindi, heart touching poems in hindi about love, sad lonely poem in hindi, sad poems about love and pain in hindi, sad poems in hindi that make you cry, love poetry in hindi, sad love poetry in hindi for boyfriend.
Main Rahti Thi-
By Khushi yaadav
मैं रहती थी उसमें, वो मुझमें हमेशा रहेगा,
यूँ ही कभी कभी वो अपनी बातें मुझसे कहेगा,
दूर हूँ उससे फिर भी नसों मेें वो खून सा बहेगा,
उस आँगन में बैठी हैं,वो शामें सुहानी,
मेरे प्यारे से घर की, कुछ यादें पुरानी,
रातें वहाँ कुछ सो कर कुछ रो कर गुज़ारी,
हर रूप में देख चुकी है मुझे वो चार दीवारी,
गवाह हैं वो कब मैं बिखरी कब मैंने रूह सँवारी,
उन दीवारों पर अब भी होगी मेरे नाम की निशानी,
मेरे प्यारे से घर की कुछ यादें पुरानी,
न दिन अब वैसे, अब वैसी न रातें हैं,
जो बिताए वहाँ वो लम्हें याद आते हैं,
बताने को बेसब्र मैं, वहाँ की ढ़ेर सारी बातें हैं,
बन गई हैं वो यादें, कोई दिलचस्प कहानी,
मेरे प्यारे से घर की कुछ यादें पुरानी,
गिरी वहीं, पर चलना भी वहीं सीखा है,
ज़िन्दगी के पहला शब्द भी वहीं तो लिखा है,
उन पलों का साथ कुछ मीठा कुछ तीखा है,
पहले दिखती थीं वहीं मेरी हर नादानी,
मेरे प्यारे से घर की कुछ यादें पुरानी।

Co-Author
Adhuri Hasrate
मैं हूंँ ख़ुशी, 16 साल की हूँ, लखनऊ कि रहने वाली हूँ और लिखने का शौक रखती हूँ | यह कविता मैंने अपने पुराने घर को याद करते हुए लिखी है, उम्मीद करती हूँ आपको यह कविता पसंद आयी होगी |
Follow Me on Instagram : @shivangiyadav_2584
Follow me on YourQuotes : Khushi Yadav
Follow Adhuri Hasrate on Instagram: @adhurihasrate
Leave a Reply